पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला
पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भूषण कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में भूषण सिंह द्वारा नेऊरा थाना में उन्हें जान से मारने की धमकी देने के अलावा दो करोड़ रुपए लेकर जमीन नहीं देने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसका केस संख्या 222 /24 है I धमकी से आहत श्री सिंह ने कहा कि बिहार उनकी मातृभूमि है और उन्होंने कभी किसी का अहित नहीं किया है ।
गौरतलब हो कि भूषण कुमार सिंह के द्वारा नेऊरा थाना में अवधेश सिंह,अजय सिंह व प्रकाश रंजन के विरुद्ध जान से मारने व दो करोड़ रुपए हड़पने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिलचस्प बात तो यह है कि पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने बताया कि दो साल पहले ही जमीन के मामले में उनसे दो करोड़ रुपए ले लिया गया I जिसके बाद जमीन मालिक से एग्रीमेंट होने के बाद कम्पनी द्वारा प्लॉट की घेराबंदी भी की गई। लेकिन विडंबना यह है कि जमीन मालिक द्वारा लगातार आग्रह करने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री नहीं किया गया। वहीं उनका पैसा भी नहीं लौटाया गया। भूषण सिंह द्वारा जब जमीन मालिक से मिलकर आग्रह किया गया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।वहीं उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से लगातार दो साल से जमीन मालिक द्वारा प्रताड़ित किया गया।बहरहाल भूषण सिंह ने पटना जिला प्रशासन से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा देने व उन्हें उचित न्याय के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने बिहार के पुलिस पदाधिकारियों, शासन-प्रशासन के उच्च पदस्थ लोगों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा बिहार के व्यवसायियों की स्थिति में सुधार, रोजगार के सृजन, युवाओ को बल के नीति से काम करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री से विशेष सुरक्षा की गुहार लगायी है ।
ज्ञातव्य है कि भूषण सिंह स्थानीय बोरिंग रोड़ स्थित पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक है । वे पिछले कई वर्षों से बिहार में रियल इस्टेट, दवा, मीडिया व समाजसेवा में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं । करीब एक दशक से सामान्य व्यवसायी के रूप भूमि व भवन का काम कर रहे हैं ।
इससे पहले भी वैशाली में दो वर्ष पूर्व इन पर जानलेवा हमला हो चुका था । उस मामले में भी बिहार के तत्कालिक डीजीपी समेत तमाम बड़े पदाधिकारियों को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग भी की गई थी ।