– मारवाड़ी युवा मंच का समर कैंप कार्यक्रम का हुआ समारोह पूर्वक समापन
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी एवं सृष्टि शाखा के तत्वावधान में सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह मे मंच के अध्यक्ष यमुना सिकरिया ने कहा की यह समर कैम्प मोतिहारी मे पहली बार आयोजित किया गया है l इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सृष्टि शाखा के अध्यक्ष अंजली केडिया, सुरुचि, मोहिनी, अमित, राधिका, सारिका, लावन्या, चाया, काजल दीपा, विनीता, शालू, सोनिया, दिव्या, सलोनी, अभिषेक, प्रतीक, शैल, एवं सभी सदस्यों का योगदान रहा l इस अवसर पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद डॉ शंभूनाथ सिकरिया से कहा की बच्चों के समग्र विकास के लिए समाज मे बढ़ती कठिनाइयों को देखते हुए विंटर कैम्प लगाने की बिचार किया गया है, यह सरिहनीय है ।इस पर सिकरिया जी के आग्रह पर मंत्री जी ने स्वेच्छीक कोष से खेलने कूद के समान देने का आश्वासन दिया। वहीं सिकरिया ने अपने ट्रस्ट से सुभास पार्क मे अपने तरफ से म्यूजिकल फाउंटेन और मोतिझील फ्लोरोटीन रेस्टोरेंट देने की घोषणा की। साथ ही निःशुल्क लड़कियों के राइफल ट्रेनिंग क्लब की अनुमति जो बिहार सरकार से आकर जिला प्रशासन के पास लंबित है l वहीँ मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि मै अपने तरफ अनुमति दिलवा दूँगा l साथ हीं सिकरिया ने कहा की अनुमति मिलने पर ट्रस्ट के तरफ से स्थापना कर निःशुल्क लड़कियों की ट्रेनिंग दी जाएगी lमौके पर उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, के बी सी विजेता सुशील कुमार, डॉ हेना चंद्रा, राहुल अग्रवाल, अनिरुद्ध लोहिया एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे l इस कार्यक्रम मे बच्चों ने बहुत हीं मनमोहक प्रस्तुति दी l साथ हीं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया l