मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी जिले के किसलय कुमार तिवारी ने अमेरिका के हवार्ड यूनिवर्सिटी से डाटा साइंस में एमएस की डिग्री प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनके इस उपलब्धि पर परिवारजनों में हर्ष का माहौल है। जानकारी के अनुसार किसलय मोतिहारी शहर के कृष्ण नगर मुहल्ला निवासी समाजसेवी अरुण कुमार तिवारी एवं गृहणी प्रेमबदा देवी के पुत्र हैं। वे मूलतः पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल स्थित दुलमा गांव के रहने वाले हैं। किसलय की प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी के मंगलसेमिनरी हाई स्कूल से हुई। बाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका के हवार्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर डाटा साइंस में एमएस की डिग्री प्राप्त कर चंपारण को अब गौरवान्वित किया है।