जहानाबाद उप विकास आयुक्त ने बै॑कर्स के साथ लक्ष्य प्राप्ति को लेकर किया बैठक।

Breaking news News बिहार



शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति न होने पर उप विकास आयुक्त ने जाहिर किया नाराजगी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक की । बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया ।
मासिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 के विरुद्ध 85 की अब तक स्वीकृति हुई है तथा मात्र 31 लाभुकों का ही भुगतान किया गया है। समीक्षा में पाया कि विगत माह के मासिक बैठक में भी बैंकों को 85 लाभुकों का ऋण स्वीकृत था, जिसके लिए बैंकर्स द्वारा आश्वासन दिया गया था कि माह दिसम्बर तक शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा परन्तु एक माह बीत जाने के उपरांत भी कोई भी प्रगति नहीं पाई गई। फलस्वरूप उप विकास आयुक्त ने खेद एवं असंतोष व्यक्त किया ,तथा सख्त निर्देश दिया कि दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लें।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के समीक्षा में पाया कि विगत माह के मासिक बैठक में 53 ऋण स्वीकृत दी गई थी, जबकि एक माह बीत जाने के बाद मात्र 07 ऋण की और स्वीकृति दी गई है, जबकि कुल लक्ष्य 140 है, जिसके लिए एक माह का समय दिया है। उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।