जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे आज विभिन्न विभागों से संबंधित आगामी एक वर्ष की प्राथमिकताएं एवं कार्य योजना से संबंधित बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए ।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त किया तथा सभी के अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि जहां जहां योजना लंबित हैं उसे शीघ्र समय सीमा के अंदर निष्पादित किया जाए तथा नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण किया जाए तथा उनके समयबध्य निष्पादन एवं गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया।