उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान बुलेट बाइक से पटाखों की गूंज की खबर शोसल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गयी एक अभियान के तहत टीम ने बुलेट बाइक सवारों की पूरी हेगड़ी निकाली।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


दरअसल पिछले काफी लंबे समय से बुलेट बाइक चालकों ने पटाके छोड़ने की सीमा ही लांघ दी। हाइवे हो या फिर बाजार के बीच से बुलेट बाइक सवार युवक पटाके छोड़ते हुए दौड़ते नजर आते थे। जिससे लोगों में पटाकों की आवाज से न केवल दहशत फैलती थी बल्कि डर भी जाते थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन का इस तरफ ध्यान नही था। हाल ही में दो दिन पूर्व बुलेट बाइक से पटाकों की गूंज की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस प्रसाशन की नींद टूट गयी। गुरुवार को एक नही पुलिस के करीब आधा दर्जन जवान हाइवे पर उतर आए व बुलेट पटाकों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया व जवानों ने दर्जनों बुलेट बाइक रोक कर सख्त कार्यवाही की तो आम जनता को अहसास हुआ कि अब अति शीघ्र बुलेट पटाकों से राहत मिल जाएगी। इस बारे में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा कोई भी बुलेट से पटाके छोड़ता नजर आया तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।