उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


थाना क्षेत्र के गांव कंजौली निवासी ललित कुमार की शादी जनपद शामली के थाना भवन के रहने वाले सुशील की बेटी ज्योति के साथ 10 माह पहले हुई थी। गुरुवार को ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत की खबर सुनकर मृतका के परिजन आनन फानन में उसकी ससुराल गाँव कंजौली पहुंचे। जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।