जालसाजी कर जमीन हड़पने को लेकर पीड़ित ने छः लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी नाना-नानी के मृत्यु के बाद दूरस्थ रिश्तेदारों ने 24 एकड़ भूमि पर कब्जा करने को लेकर रच रहे षड्यंत्र

Breaking news News बिहार

रजौली

थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के कई खाता संख्या में रहे 24 एकड़ 94 डिसमिल जमीन पर दूरस्थ रिश्तेदारों द्वारा जालसाजी कर जमीन हड़पने को लेकर पीड़ित ने थाने को लिखित आवेदन देकर छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरे नाना छपरा गांव निवासी राम विलाश सिंह और नानी सुमित्रा देवी की संतान के रूप में तीन मात्र पुत्रियां हैं। नाना का स्वर्गवास 1979 एवं नानी का स्वर्गवास 1987 में हो गया था। नाना-नानी के मृत्यु पश्चात उनकी 24 एकड़ 94 डिसमिल जमीन को हमारी मां कांति देवी (मृत) और मौसी शांति देवी व निर्मला देवी (मृत) में बंटवारा होना था। किंतु दूरस्थ गोतिया स्व. कपिल सिंह एवं स्व. नरसिंह सिंह अपने पुत्रों समेत उक्त संपति से अर्जित लाभ मेरी मां और उनके बहनों को ना देकर स्वयं ही उपयोग कर ले रहे थे।

व्यवहार न्यायालय में मामला लंबित :-

पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि 24 एकड़ 94 डिसमिल जमीन का रसीद हमारे नाना के नाम से ही कटते आ रहा है। जमीन पर अपनी दावेदारी हेतु मेरी मां कांति देवी और उनकी बहनों ने व्यवहार न्यायालय में पार्टिशन सूट संख्या 18/2015 दाखिल किया गया। इस दौरान 2024 में मेरी मां कांति देवी की मौत हो गई।

फर्जी डीड के सहारे जमीन कब्जा करने का षड्यंत्र :-

पीड़ित ने कहा कि मां के मौत के दो दिनों बाद गया जिले के टेटुआ थाना क्षेत्र के जेठियन गांव निवासी राम उदार सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह व पंकज कुमार सिंह द्वारा फर्जी गिफ्ट डीड संख्या 20775 व 26777 के द्वारा 20 एकड़ जमीन मेरी नानी ने वर्ष 1989 में उपरोक्त लोगों के नाम कर दिया गया है,जबकि मेरी नानी की मृत्यु 1987 में ही हो गई थी। यदि स्वर्गवासी नानी द्वारा जमीन गिफ्ट कर दिया गया था,तो जमीन का रसीद अब भी मेरे नाना के नाम पर कैसे कट रहा है।

छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज :-

पीड़ित ने बताया कि वे समझौता के लिए एनएच-20 के बगल स्थित आनंद बिहार नामक होटल में अपने मौसेरे भाईयों के साथ आए थे,जहां अवैध कब्जा करने वालों के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले को लेकर अवैध कब्जा में जुटे जेठियन निवासी राजेश कुमार सिंह व पंकज कुमार सिंह के अलावे छपरा निवासी स्व. नरसिंह सिंह के पुत्र वशिष्ठ नारायण सिंह,स्व. कपिल सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह एवं स्व. अलखदेव सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू के अलावे रंजीत कुमार के विरुद्ध जालसाजी कर जमीन हड़पने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :-

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जमीन से संबंधित विवाद में तनावपूर्ण स्थिति को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा दस्तावेजों को प्रस्तुत किया गया था। पीड़ित द्वारा प्राप्त लिखित आवेदन के आलोक में बीते 23 जुलाई को छः लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 403/25 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।