उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित शिव जागरण में भजन मंडली के गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

क्षेत्र के गाँव मुंडीखेड़ी में पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का जागरण किया गया। जागरण जिसमें सुप्रसिद्ध गायक पंडित नारायण दत्त शास्त्री भजन मंडली के गायकों ने आकर्षक व सुंदर झांकियों के साथ भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने जागरण के बीच बीच में भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, लड्डू गोपाल, माँ काली, माँ दुर्गा, की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

रातभर चले जागरण में भजन मंडली के गायकों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति मय बना दिया। जागरण समापन के बाद प्रातः भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने श्रद्धा के साथ के प्रसाद ग्रहण पुण्य प्राप्त किया।