उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान जल्दी ही बहुरेंगे अब श्मशान घाट सड़क के दिन? नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

गौरतलब है कि कस्बे में ठाकुरद्वारा मंदिर से लेकर श्मशान घाट तक की सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। दो दिन से हो रही बारिश के बाद सड़क में पानी भर गया जिससे वहाँ से गुजरने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने समस्या की जानकारी चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान को दी जिस पर वह मौके पर पहुँचे और क्षेत्र के लोगों से बातचीत की।लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया।चेयरपर्सन कुलदीप बालियान ने सभी लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क में पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है अब शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, नीरज त्यागी,अकरम राय सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।