
रजौली
थाना क्षेत्र के चितरकोली,अमावां एवं लक्ष्मी बिगहा गांव से पुलिस बलों ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वांछित तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट में लंबित मामलों में कुछ अभियुक्त विगत कुछ महीनों से फरार चल रहे थे।कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में विभिन्न तीन गांवों में पुलिस बलों ने छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार वारंटियों में चितरकोली गांव निवासी पोदीना तुरिया के पुत्र बिनोद तुरिया,अमावां गांव निवासी स्व. विदेशी राजवंशी के पुत्र जगदीश राजवंशी एवं लक्ष्मी बिगहा गांव निवासी बालेश्वर राजवंशी के पुत्र राजकुमार राजवंशी शामिल है।गिरफ्तार वारंटियों को शनिवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।