एनएच पर तीखे मोड़ का डीटीओ ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश काराखुट और हदहदवा मोड़ :- दुर्घटना संभावित क्षेत्र

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली से दिबौर तक जाने में दो अत्यधिक तीखे मोड़ मिलते हैं,जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होते रहती है। सड़क दुर्घटनाओं के कारण जानने एवं उसके निवारण को लेकर गुरुवार को नवादा डीटीओ नवीन कुमार पाण्डेय ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान सीओ मो. गुफरान मजहरी एवं आरटीओ संदीप कुमार भी मौजूद रहे। डीटीओ ने बताया कि चितरकोली स्थित चेकपोस्ट से थोड़ी दूर दिबौर की जाने के क्रम में हदहदवा मोड़ ‘जेड’ आकृति का है। वहीं हदहदवा मोड़ से थोड़े दूर और आगे बढ़ने पर काराखुट मोड़ पूर्णतः डार्क है।डीटीओ ने कहा कि दोनों मोड़ पर वाहन चालकों को संयम से पार करना चाहिए। वहीं मोड़ पर पेड़-पौधों के सड़क की ओर ज्यादा फैलाव के कारण भी दृश्यता बाधित होती है। इसको लेकर एनएचआई को पेड़-पौधों की छंटाई करने एवं दोनों मोड़ पर बड़े बड़े उत्तल दर्पण लगाने को निर्देशित किया गया है,ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए।डीटीओ ने बताया कि सड़क निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट से लेकर दिबौर तक कई जगहों पर सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे भी दिखाई दिए हैं। उसकी मरम्मती को लेकर भी एनएचएआई को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएचआई द्वारा दोनों तीखे मोड़ पर आवयश्क कार्रवाई कर ली जाएगी एवं गड्ढों की मरम्मती भी कर ली जाएगी।