रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/रविवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) की प्रगति की समीक्षा की।

Breaking news News उत्तरप्रदेश





तहसील परिसर में आयोजित बैठक में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची का प्रकाशन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ. पूर्वा ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रत्येक बीएलओ से उनके क्षेत्र की कार्य प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें 6 फरवरी तक हर हाल में जोड़ लिया जाए। मतदाता सूची को पूरी तरह समावेशी बनाया जाए ताकि कोई भी नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाए। एक ओर तहसील में समीक्षा बैठक चल रही थी, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। बीएलओ ने अपने-अपने निर्धारित बूथों पर उपस्थित होकर मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान ग्रामीणों को वोट बनवाने, नाम संशोधन और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण होना चाहिए। बैठक में तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।