
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा ने आज पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभाकक्ष में 18- मधुबन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी से नामांकन प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले कार्यों एवं तैयारी की जानकारी प्राप्त की एवं सभी जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी से उनके दायित्व को लेकर प्रश्न किया। पूछा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा अभी तक अपने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ क्या क्षेत्र भ्रमण किया गया है, उनके जिम्मे कितने मतदान केंद्र हैं, मतदान केंद्र किन किन लोकेशन पर स्थित है। मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ते की क्या स्थिति है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कहीं-कहीं जल जमाव की स्थिति बन गई है तो क्या उससे बूथ तक जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी ( एएमएफ) की उपलब्धता क्या है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कितने संवेदनशील पॉकेट है, क्या उसे चिन्हित किया गया है। महादलित टोले का भ्रमण किया गया है कि नहीं। लोगों में फ्री एंड फेयर पोल संबंधी विश्वास बढ़ाने की काम की गई है अथवा नहीं, से संबंधित सारी चीजों के बारे में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक में जानकारी प्राप्त की गई।
सभी सेक्टर पदाधिकारी ने बताया कि सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया है। मतदान केंद्र पर न्यूनतम जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता देखी गई है एवं इसके संबंध में प्रतिवेदन दिया गया है।
बता दें कि 18- मधुबन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 36 सेक्टर पदाधिकारी एवं 36 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण है। चुनाव प्रक्रिया की सफलता का आधार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस सेक्टर पदाधिकारी पर ही होते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आवंटित क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली की भी व्यवस्थित जानकारी रखें। ताकि मतदान के दिन कहीं कोई दिक्कत हो तो उसका शीघ्रता से समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर मधुबन विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी- सह-अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल मंगला कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।