फल्गु नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर हत्या कर शव को फेंकने का लगाया आरोप।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -‌जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाश फल्गु नदी में तैरता हुआ मिला।शव मिलते ही इलाका में खलबली मच गया,और देखते देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की पहचान ग्राम चुनुकपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार के रूप में हुई।
वही शव को रख एन एच 33 को जाम कर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
वही मौके पर घटना स्थल पर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
बताया जाता है कि बीते सोमवार की रात्रि में ग्राम चुनुकपुर में पुलिस ने छापामारी किया था, और आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां सात लोगों को पुछताछ के उपरांत छोड़ दिया तो सातों अपने घर लौट गया, परंतु कौशलेंद्र घर नही लौटा।आज सुबह मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के फल्गु नदी में ग्राम झुनकी पुल के पास एक युवक का तैरता हुआ लाश नजर पड़ते ही लोगों ने शोर मचाया, तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई,जो पहचान करने पर ग्राम चुनुकपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार के रूप में हुई।


वही घटना की खबर प्राप्त होते ही परिजन एवं ग्रामीण पहुंच शव को एन एच 33 पर रख जाम कर दिया। वही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात्रि में पुलिस ने छापामारी के क्रम में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, परंतु सात वापस घर लौट गए, परंतु एक कौशलेंद्र की लाश फल्गु नदी में तैरता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कौशलेंद्र को मारकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फल्गु नदी में फेंक दिया है।
वही स्थानीय विधायक सह माले प्रत्यासी रामबली सिंह यादव ने बताया कि कौशलेंद्र स्वयं नदी में नही डुब सकता, उन्होंने पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर लाश को नदी में फेंक देने की बात कही। वही उन्होंने बताया कि लाश के पोस्टमार्टम के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगा। वही उन्होंने मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग किया है।
हालांकि सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है,और घटना स्थल पर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
वही परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
संवाद प्रेषण तक जाम नहीं खत्म हुआ था, परंतु पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही थी।