
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले से एक दर्दनाक घटना की सुचना प्राप्त हुई है, जहां चुनाव को लेकर प्रशिक्षण में जा रहे वाइक से शिक्षक को तेज रफ्तार से जा रही पिकप भान ने ठोकर मारी फलस्वरूप वाइक पर सवार शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए। वही तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षकों को काको अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक शिक्षक की मृत्यु हो गई, वही दुसरे शिक्षक प्रशांत कुमार को गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर किया गया है।
मृत शिक्षक की पहचान नालंदा जिले के हिलसा निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है।
घटना की खबर परिजनों को लगी तो परिजनों में चित्कार मच गया।
बताया जाता है कि रामानंद शर्मा स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक दीपक कुमार एवं प्रशांत कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद पोलिंग पदाधिकारी की प्रशिक्षण हेतु जहानाबाद वाईक से आ रहे थे, कि धामापुर मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार से चली आ रही पिकप भान ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार फरार हो गया।घायल शिक्षकों को स्थानीय लोगों ने तत्काल काको अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने शिक्षक दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया।
वही विधालय के सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि दीपक कुमार बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार थे, तथा शिक्षण कार्य में बच्चों के प्रति समर्पित रहा करते थे।
उनके निधन से विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है।