
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा चलाये जा रहे वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, सीओ नकुड़ रूचि गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल एस आई विजय कुमार, कांस्टेबल अंकित, अजित नैन व होमगार्ड कंवरपाल ने गैरजमानती वारन्टी अभियुक्त रवि पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम घसौती सम्बन्धित वाद 323/324/325 गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए वारन्टी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।
