
कक्षा 6 से 9 तक की रिक्त सीटों पर होगा नामांकन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय में नामांकन की निशुल्क प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारंभ होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए जारी जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिले के काको प्रखंड अंतर्गत अमथुआ पंचायत के धरहरा गाँव मे अवस्थीत अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय मे नामांकन आज दिनांक 09 जनवरी, 2026 से प्रारम्भ हो गया है, जो 09 फरवरी, 2026 तक नामांकन प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट bcebconline.bihar.gov.in पर कर सकते है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले मे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, धरहरा, अमथुआ, काको मे कक्षा -VI मे 40 छात्राओं का, कक्षा -VII मे 08 छात्राओं का, कक्षा -VIII मे 02 छात्राओं तथा कक्षा – IX मे 03 छात्राओं के नामांकन हेतु रिक्तिया है।
• पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा एवं आवासन।
नामांकन प्रक्रिया एवं पात्रता: नामांकन के लिए छात्राओं का चयन वस्तुनिष्ठ परीक्षा (Objective Exam) के आधार पर किया जाएगा । यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंक) पूछे जाएंगे ।
• आय सीमा: आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रुपये होनी चाहिए ।
• आयु सीमा (01.04.2026 को): कक्षा VI के लिए 10-13 वर्ष, कक्षा VII के लिए 11-14 वर्ष, कक्षा VIII के लिए 12-15 वर्ष और कक्षा IX के लिए 13-16 वर्ष निर्धारित है ।
महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन: 10.01.2026 से 09.02.2026 तक
• प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड: 15.02.2026 से 22.02.2026 तक
• परीक्षा की तिथि: 01.03.2026 (रविवार)
• परीक्षाफल प्रकाशन: 13.03.2026
• नामांकन की अवधि: 16.03.2026 से 23.03.2026 तक
• कक्षा प्रारम्भ: 01.04.2026
आवेदन कैसे करें: इच्छुक छात्राएं विभागीय वेबसाइट bcebconline.bihar.gov.in के माध्यम से पूर्णतः ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं । किसी भी कठिनाई की स्थिति में आवेदक अपने जिले के ‘जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय’ में संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं ।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा एवं नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है । अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या संबंधित जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
•
•
•
