चंपारण की खबर::असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं अवैध शस्त्र की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें: डीएम

Breaking news News बिहार


फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को मिला प्रशिक्षण


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।


बिहार विधानसभा में निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, पारदर्शी, प्रलोभन रहित एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिया।


   प्रशिक्षण के दौरान सभी
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम एवं स्टैटीक सर्विलांस टीम  के सदस्यों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि 50,000 से अधिक राशि मिलने पर ही उसकी जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार जब्ती की जाए। बिना उचित कारण या दस्तावेज जांच के, जब्ती नहीं की जाएगी।
10 लाख से अधिक नकद राशि की स्थिति में आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी तथा आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी। टीम को मद्य, नशीले पदार्थ, असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं अवैध शस्त्र की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखनी है। सभी प्रवर्तन एजेंसियों में इनकम टैक्स विभाग, जीएसटी, एसएसबी, एनएसबी तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय एवं सूचना-साझाकरण बनाए रखें। प्रत्येक कार्रवाई का विवरण रिपोर्ट के रूप में तैयार कर प्रतिदिन नोडल अधिकारी को भेजें।


बता दें कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले में 39 फ्लाइंग स्क्वॉड  टीम एवं 39  स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है।
प्रशिक्षण के समय निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित सभी कर्मिंगण उपस्थित थे।