
– खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 09 से 12 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलन कर एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, योगा, वूशु, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को खेल विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मशाल दौड़ एवं खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण के साथ खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इसके पहले सभी खिलाड़ियों से जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है की सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए पूर्वी चंपारण जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है।उस दिन सभी लोग सबसे पहले अपना मतदान करें, उसके बाद फिर अपना काम करें। मताधिकार से बड़ा कोई अधिकार नहीं। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी जो आज यहां उपस्थित हैं, वे अपने अभिभावक, आसपास के व्यक्ति एवं मित्रजनो से मतदान करने की अपील करेंगे। सभी खिलाड़ी इसके लिए आइकॉन के रूप में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, योगा, वूशु, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन खेल की प्रतियोगिता हुई। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, विभिन्न जिला खेल संघ के अध्यक्ष/सचिव अरविन्द कुमार, रुस्तम आलम, भानु प्रकाश, अप्पु कुमार, मंजय कुमार, रविश कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमित कश्यप, श्वेतांजलि, पवन शरण, रश्मि रंजन, अरुण कुमार गुप्ता, विपुल आनन्द, पंकज कुमार वर्मा, मनोज प्रसाद, राजन कुमार, मोहम्मद मोबसिर रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
