जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दुसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा।

Breaking news News खेल खुद बिहार



विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी ,खो-खो, भारोतोलन, डिस्कस थ्रो ,शॉट पुट, जैवलिन थ्रो ,फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिले में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अक्टूबर तक कराया जा रहा है ।आज इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेल विधाओं में स्कूली बच्चों ने प्रतिस्पर्धा की।


आज कबड्डी के अंडर- 17 ,अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग , फुटबॉल का अंडर -14 ,अंडर -17 ,अंडर- 19 बालक वर्ग , भारोतोलन प्रतियोगिता, खो- खो अंडर -17 ,अंडर -19 ,बालक एवं बालिका, एथलेटिक में शॉट पुट , डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कल 11 अक्टूबर को बैडमिंटन, रग्बी, कुश्ती एवं योग खेल विधा में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
विजेता खिलाड़ियों को मेडल ,शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।