अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



मोतिहारी।

जिले के कोटवा थाना पुलिस ने अंग्रजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।कोटवा थाना के अमवा गांव में नव निर्मित मकान में बने हुए तहखाना में शराब छुपाकर रखा गया था। जब्त शराब की कुल मात्रा 98.28 लीटर है। जिसमें 750 एम एल का 84 पीस आरएस ब्रांड का, 96 पीस फ्रूटी ऑफिसर चॉइस का व 36 पीस बियर किंगफिशर का शामिल है। गिरफ्तार कारोबारी कोटवा थाना के अमवा गांव का निवासी आकाश कुमार है। कारोबारी अपने गांव में आलीशान मकान बना रहा है।