चंपारण की खबर::उर्वरक व बीज दुकानों की हुई जांच में मिली अनियमितता, दो दुकानों को किया निलंबित

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर मोतिहारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के ढ़ेकहां बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मे. मिश्रा बीज भंडार, प्रो0 जय प्रकाश मिश्रा एवं मे0 जायसवाल खाद बीज भंडार, प्रो0-प्रेम चन्द्र प्रसाद के उर्वरक प्रतिष्ठानों का जांच किया। जांच के क्रम में यह पाया कि उक्त प्रतिष्ठान पर डिस्प्ले बोर्ड, मूल्य तालिका एवं बिक्री पंजी सही ढ़ंग से संधारित नहीं पाया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मोतिहारी के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर डीएओ मनीष कुमार सिंह के स्तर से उक्त दोनों प्रतिष्ठान को निलंबित करते हुए कारण पृच्छा की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच नियमित रूप से की जाती रहेगी। सभी उर्वरक प्रतिष्ठान उर्वरक नियंत्रण 1985 में निहित निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके।
जिला कृषि पदाधिकारी ने भी चिरैया और ढाका प्रखंड का भ्रमण कर विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच किया।