
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व वर्द्धमान जिला में बीते 15 अगस्त 2025 को सड़क दुर्घटना में पूर्वी चम्पारण के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। 35 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की थी। इसके आलोक में जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने लाभुकों के बीच कुल 39 लाख 50 हजार के अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लिए आज अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने चेक वितरण किया l इस अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे!
साथ ही जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निदेशानुसार इस घटना से प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक को 2 लाख रुपए तथा प्रति घायलों को 50 हजार अनुग्रह अनुदान भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। जिसे शीघ्र ही लाभुकों के खाते में भेज दिया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
