
- क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में आयोजित होगा कार्यक्रम
मोतिहारी।
18 वें लीचीपुरम उत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक सत्याश्रम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक सत्यदेव राय आर्य ने की। लिच्छीपुरम उत्सव समिति ने लिया कि अगला कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव एवं मेहसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न कराया जाएगा। समिति ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि चुनाव के पूर्व ही विधायक श्री यादव ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो अगला कार्यक्रम काफी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। नववर्ष 2026 के जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में विधायक श्री यादव की अध्यक्षता में एक बैठक होगी, जिसमें जनवरी से लेकर मार्च तक लीची उत्पादक किसानों के साथ वैज्ञानिक कार्यशाला एवं अप्रैल में होने वाले उत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कार्यक्रम को उच्चस्तरीय बनाने को लेकर अगली बैठक में क्षेत्रीय विधायक के साथ समिति मेहसी नगर पंचायत, पंचायतीराज प्रतिनिधियों, प्रखंड, अंचल के अधिकारियों के अलावा अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठक करेगी। बैठक में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मो. अली उर्फ टीपू, मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पाठक, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, चंद्र भूषण कुशवाहा, हामिद रजा, शंकर प्रसाद कुशवाहा, मनोज कुमार, कृत नारायण कुशवाहा, गुड्डू कुमार, मो. हुसैन के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।
