चंपारण की खबर::कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध पर नियंत्रण एवं जनसुरक्षा मेरी प्राथमिकता में शामिल : निर्मला

Breaking news News बिहार



बगहा, प्रतिनिधि।

बगहा पुलिस जिला में नए नेतृत्व के रूप में निर्मला को एसपी का दायित्व मिला है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने तथा जनसुरक्षा को सर्वोच्च स्थान देने की बात कही। नव नियुक्त एसपी निर्मला ने अधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष पेट्रोलिंग और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर रोक और जन शिकायतों के त्वरित निपटारे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, तस्करी या कानून को चुनौती देने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस-जन सहयोग से जिले को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। एसपी के नए कार्यभार ग्रहण करने के साथ बगहा पुलिस जिला में एक नई कार्यशैली और नई ऊर्जा की उम्मीद जताई जा रही है।