चंपारण की खबर::माइक्रो PA कवर के माध्यम से 35,000 नागरिकों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया है: डीएम

Breaking news News बिहार
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मोतिहारी ने मनाया उपलब्धि उत्सव

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), मोतिहारी शाखा ने ग्राहक अधिग्रहण में 12 लाख की उल्लेखनीय व्यवसायिक उपलब्धि का सफलतापूर्वक उत्सव मनाया। यह उपलब्धि पूर्वी चंपारण जिले में डिजिटल एवं वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जनसामान्य तक गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने की दिशा में प्रेरक उपलब्धि बताया।
इस सफलता को प्राप्त करने में डाक अधीक्षक, डॉ. अशुतोष आदित्य के सक्षम नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 2047 तक सभी के लिए बीमा” के अंतर्गत IPPB मोतिहारी ने ‘डाकिया’ की ऐतिहासिक एवं विश्वसनीय भूमिका को गर्वपूर्वक निभाया है।
इस वित्तीय वर्ष में PMJJBY योजना के तहत 454 लाभार्थियों को बीमा सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही माइक्रो PA कवर के माध्यम से 35,000 नागरिकों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है, जो जिले में वित्तीय सुरक्षा के विस्तार का उल्लेखनीय प्रमाण है।
इसी क्रम में बाल आधार पंजीकरण में भी IPPB मोतिहारी शाखा ने डोर-टू-डोर सेवा और कैंप मोड दोनों माध्यमों से अहम एवं सक्रिय भूमिका निभाई है, जिससे हज़ारों बच्चों को पहचान और सरकारी लाभों तक पहुँच सुनिश्चित हो रही है।
ग्राहक जुड़ाव, डिजिटल लेन-देन, डोरस्टेप बैंकिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पहुँच जैसे प्रयासों ने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है।
IPPB मोतिहारी शाखा आगे भी जिले के प्रत्येक घर तक सुरक्षित, सुविधाजनक, किफायती बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को पहुँचाने के अपने संकल्प को और अधिक मजबूती से पूरा करती रहेगी।