चंपारण की खबर::विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में किसी भी प्रकार की त्रुटि स्वीकार्य नहीं

Breaking news News बिहार



मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण राजेंद्र सभागार में संपन्न

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 के सफल संचालन, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिले के कुशल एवं योग्य मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों और उसके संचालन से जुड़ी हुई तकनीकी जानकारी एवं मतदान के दिन के होने वाली कठिनाई से बचने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।
प्रशिक्षण के दौरान एडीएम (लोक शिकायत) शैलेंद्र भारती भी उपस्थित थे। उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज के द्वारा मॉक पोल, पीठासीन (पीओ) ऐप ,मॉक पोल के दौरान प्रतिस्थापन, पहले मतदाता के मतदान करने के पूर्व शून्य जांच, मतदान प्रारंभ सूचना ,वीटीआर, मतदान के दौरान प्रतिस्थापन, 100 प्रतिशत वेव कास्टिंग, डायरी एवं विजिट शीट, मतदान समापन एवं अंतिम मिलन कार्यक्रम ,सीलिंग एवं पावर पैक का प्रतिस्थापन इत्यादि की जानकारी दी गई।
जिला प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, डी आई ओ रविकेश कुमार, आईटी मैनेजर अरविंद कुमार ने अपने-अपने विचार एवं तकनीकी रूप से चुनाव को मजबूत करने हेतु तथ्यात्मक जानकारी प्रदान किये। साथ ही इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराते हुए इस बात की जानकारी साझा की गई कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में किसी भी प्रकार की त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी भी स्तर के मतदान दल पदाधिकारी के द्वारा किसी भी स्तर की त्रुटि की जाती है तो भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाई की जायेगी।
इस अवसर पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार ,कमलेश कुमार सिंह,प्रणव कुमार,उज्जवल नाथ तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, रामेश्वर राम, रानी कुमारी, अंजना कुमारी इत्यादि मौजूद थे।