विवाहित विकलांग महिला की फंदे से लटका मिला शव,मृतिका के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक विवाहित विकलांग महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के शाहोबिगहा (रामगंज) निवासी सुधीर दास की विकलांग पत्नी रीना कुमारी की शव घर में लटका हुआ था।खबर पाकर रीना की मैके वाले पहुंच शव को फंदे से हटाया, और पुलिस को सुचित किया। वही मौके पर घोषी थाना की पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।


वही मृतिका के चाचा ने ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मेरी भतिजी की शादी तीन वर्ष पूर्व घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम साहोबिगहा (रामगंज) निवासी सुधीर दास के साथ हुई थी।मेरी भतिजी दोनों पैर से विकलांग थी। उन्होंने बताया कि चुकी दोनों पैर से विकलांग होने के कारण वो अपने से फंदा नही लगा सकती थी, इसलिए ससुराल वालों ने ही मौत के घाट उतार कर फंदे से लटका दिया होगा।एक सवाल के जवाब में मृतिका के मायके वालों ने बताया कि चुकी सुधीर की चाल चलन से मेरी भतिजी नाराज रहती थी, फलस्वरूप उसकी जिवन लीला ही समाप्त कर दिया।
वही पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई आएगी, फिलहाल आरोपी फरार है।