जहानाबाद जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए आज अंतिम दिन कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया दाखिल।

Breaking news News बिहार राजनीति



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आज नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही।राजद प्रत्याशी सुबेदार दास, राहुल शर्मा,लोजपा (आर) से रानी कुमारी सहित 40 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने जानकारी देते हुए बताई कि जिले के जहानाबाद, मखदुमपुर तथा घोषी विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के कुल 40 उमिदवारो ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
जिसमें 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 14 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन किया है जो निम्न हैं।01) राहुल कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के रूप में चार सेट में नामांकन किया है। 02) उदय कुमार ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। (03) इप्तेशाम ने नेशनलिस्ट काग्रेश पार्टी दल के रूप में दो सेट मे नामांकन किया है। (04) अनिल कुमार ने एक सेट मे बहुजन समाज पार्टी दल से नामांकन किया है। (05) बबलू कुमार ने दो सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया। वही (06) सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने दो सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया।(07) प्रमोद यादव ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सेट से नामांकन किया ।(08) बालेश्वर सिंह ने आम आदमी पार्टी से नामांकन किया है। (09) कृष्णाकान्त कुमार यादव ने पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)दल ने एक सेट से नामांकन किया है। (10) कलाम उद्दीन ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से एक सेट से नामांकन किया है। (11) रंजन कुमार ने जनशक्ति जनता दल के से एक सेट से नामांकन किया है।
(12) शशि रंजन कुमार ने दो सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
(13) रितेश कुमार ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
(14) संजय कुमार ने राष्ट्रीय हिन्द समाज पार्टी दल के के रूप में चार सेट से नामांकन किया है। वही 217- घोषी विधानसभा क्षेत्र से भी 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है, जो निम्न हैं।(01) राजेश रंजन ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया।(02) प्रभात कुमार ने जन सुराज पार्टी से दो सेट मे नामांकन किया हैं।(03) विजय शर्मा ने भारतीय सार्थक पार्टी दल से एक सेट मे नामांकन किया है।(04) अनुराधा सिन्हा ने बहुजन समाज पार्टी दल से दो सेट मे नामांकन किया ।
(5) कमला कुमारी ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया।
(06) अजय बिन्द जनशक्ति जनता दल से एक सेट मे नामांकन किया है। (07) सुधीर कुमार ने जागरूक जनता पार्टी दल से एक सेट मे नामांकन किया है। (08) राकेश कुमार ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया।(09) राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दल से दो सेट मे नामांकन किया है। (10) संगीता देवी के द्वारा दो सेट म निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया हैं।(11) रविकांत कुमार ने एक सेट मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
(12) जटू पासवान ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया हैं।(13) वासिफ हुसैन ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी हैं।(14) इन्दु कुमारी ने एक सेट मे सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) दल से नामांकन किया है।
(15) शिवबल्लभ प्रसाद उर्फ़ बिहारी बाबू ने एक सेट मे निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन किया हैं।(16) रितुराज कुमार दो सेट मे जनता दल यूनाइटेड दल से नामांकन किया है। (17) सरयू प्रसाद सिंह ने किसान संघर्ष समिति दल से एक सेट मे नामांकन किया है।
वही 218- मखदुमपुर (अ. जा.) विधानसभा क्षेत्र मे 09 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया जो निम्न हैं।
(01) रानी कुमारी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दल से दो सेट मे नामांकन किया है। (02) सुवेदार दास ने राष्ट्रीय जनता दल से दो सेट मे नामांकन किया है। (03) शंकर स्वरूप राम ने जन सुराज पार्टी दल से दो सेट मे नामांकन किया है। (04) प्रेम किशोर पासवान ने भारतीय लोक चेतना पार्टी दल से दो सेट मे नामांकन किया है।
(5) सुधीर चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी दल से दो सेट मे नामांकन किया है। (06) छोटेलाल पासवान ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दल से एक सेट मे नामांकन किया है।
(07) दिनेश पासवान ने किसान संघर्ष समिति दल से एक सेट मे नामांकन किया है। (08) संजीव कुमार पासवान भारतीय राष्ट्रीय जनसेवा पार्टी दल से एक सेट मे नामांकन किया है। (09) गौतम कुमार ने भारतीय आम अवाम पार्टी दल से एक सेट मे नामांकन किया ।
वही सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना रही।