
शिवहर/ प्रतिनिधि।
शिवहर जदयू प्रत्याशी डॉ. स्वेता गुप्ता ने टिकट मिलने के बाद पहली बार देर शाम शिवहर पहुंचकर अपने चुनावी यात्रा की शुरुआत की । शिवहर आगमन पर एनडीए कार्यकर्त्ताओ ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। डॉ. स्वेता सबसे पहले बाबा भुनेश्वर नाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर शिवहर की सुख-समृद्धि व विजय का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुईं। भाजपा कार्यालय पहुँचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय लोजपा आर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विकास, डॉ. वरुण कुमार, भाजपा नेता राम बाबू गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जदयू प्रत्याशी डॉ. स्वेता ने कहा कि टिकट मिलने के बाद आज शिवहर पहुंचे हैं। एनडीए के सभी दलों के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें जदयू का टिकट देकर भरोसा जताया है। वैसे ही हम जितने के बाद शिवहर के लोगों के साथ खड़ा उतारूंगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला।