चंपारण की खबर:: एड्स से बचाव को जिले में चल रहा है जागरूकता अभियान : डॉ संजीव प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हो रही है स्वास्थ्य जांच

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

जिले में एड्स के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है। इसके प्रसार की गति को अवरुद्ध करने के लिए लोगों एवं जन समुदाय को इसके बारे में जागरुक करने साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने को लेकर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से पत्र निर्गत किया गया है। इस सम्बंध में जिले के संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संजीव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट पर कैम्प लगाकर मरीजो की खोज करना है। कैंपेन के तहत 200 गांव में जागरूकता का लक्ष्य रखा गया है जो 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं कैंप में कम से कम पांच सौ व्यक्तियों का जांच करने का लक्ष्य रखना है। इस कैंप में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, टीबी, ब्लड प्रेशर, एनीमिया आदि का जांच करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला एड्स पर्यवेक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि सिविल सर्जन पूर्वी चंपारण के आदेश अनुसार रक्सौल प्रखंड के बड़ा परेवा में स्वास्थ्य जांच शिविर उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन के देखरेख में आयोजित किया गया। आज कोटवा के बरहरवा गांव तथा 28 अगस्त को ढाका के यादवपुर बखरी में अगला समेकित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कैम्प में 220 महिला एवं पुरुषों का एचआईवी,
टीबी, हेपेटाइटिस बी एवं सी, एनीमिया, हाइपरटेंशन आदि कीछ जांच की गई। जिसमें दो एचआईवी पॉजिटिव एवं पांच सिफलिस पॉजिटिव पाए गए जिनका इलाज हेतु एआरटी रेफर कर दिया गया।
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजीव ने कहा कि एचआईवी एड्ससे बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजन को जागरुक करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि
नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों का नेपाल आना-जाना होता है। इन क्षेत्रों में एड्स का प्रसार ज्यादा देखा गया है.इसके लिए स्कूल, कॉलेजों में छात्र छात्राओं को जागरूक करने व सुरक्षित सम्बन्ध बनाने हेतु कंडोम यूज करने की सलाह जरूरी है। उन्होंने बताया कि जेल के कैदियों को भी समय समय पर जागरूक किया जाता है।