
एसके लाइव न्यूज़ इंडिया सवांदता :जिला विकास राठौर
शिवहर: जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने शिवहर जिला परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय की मोतिहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि श्रीसिंह शिवहर से बिहार विधान सभा का उम्मीदवार बनने के लिए प्रयासरत थे। जिला परिषद का अध्यक्ष होने के नाते उनकी मतदाताओं में अच्छी पकड़ है और अन्य नेताओं से उनकी लोकप्रियता भी अच्छी है।श्रीकुमार ने कहा है कि विजय कुमार सिंह की गिरफ्तारी के पीछे उनके जातीय प्रतिद्वंदियों का हाथ है जो उन्हें हर हाल में चुनाव के मैदान से बाहर रखना चाहते हैं।राजद के प्रधान प्रवक्ता ने कहा है कि जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीसिंह की गिरफ्तारी से नई बीएनएस के प्रावधानों का घोर उल्लंघन हुआ है । वह कोई फरार अपराधी नहीं थे और न जांच में कोई बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में वास्तविक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को ग़लत आरोप में गिरफ्तार किया रहा है। उन्होंने यथाशीघ्र उनकी रिहाई की माँग सरकार से की है।