
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
मिर्ज़ापुर डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थो, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एंव बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये गए अभियान ऑपरेशन सवेरा के अंतगर्त थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मिर्ज़ापुर से गाँव रायपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर ईदगाह के पास से तीन नशा तस्करों तबस्सुम उर्फ़ काली पत्नी जीशान निवासी रायपुर थाना मिर्ज़ापुर जनपद सहारनपुर को 460 ग्राम अवैध स्मैक व हरपाल पुत्र रेवालाल निवासी गुलडिया थाना मीरगंज जनपद बरेली को 19 ग्राम अवैध स्मैक व तसलीम उर्फ़ भूरा पुत्र तहसीन निवासी रायपुर थाना मिर्ज़ापुर जनपद सहारनपुर को 21 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक मोटरसाइकिल एक गाड़ी व एक इलेक्ट्रोनिक कांटा के साथ गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है! पुलिस ने पकड़े गए तीनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएसएक्ट की संगीन धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है!