
सीतामढ़ी । बथनाहा में आयोजित एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव सिर्फ झुठी घोषणाएं कर रहे हैं। वह जो भी घोषणाएं कर रहे हैं उन घोषणाओं को लालू राबड़ी के 15 साल एवं तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री के रूप में चार साल के दौरान क्यों नहीं लागू किया गया। राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी में सीता माता के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपए के आवंटन को ऐतिहासिक बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का संचालन हुआ।

सम्मेलन की सफलता के लिए सांस्कृति कला मंत्री मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक अनिल कुमार, परिहार विधायक गायत्री देवी, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार समेत अन्य एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बथनाहा विधानसभा के भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी महामंत्री, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित एनडीए घटक दल के विधायक सभा स्तरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।