
रोसड़ा /समस्तीपुर
नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरत दास में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल करायी गई।
कार्यक्रम में फोकल शिक्षक सह जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार ने बच्चों को नाव दुर्घटना से होने वाले संभावित खतरे, आपात स्थिति में बचाव के उपाय और एहतियाती कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि नदी, तालाब या गहरे पानी के आसपास रहते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, दुर्घटना की स्थिति में किस तरह संयम बनाए रखना आवश्यक है तथा तुरंत किन कदमों को उठाना चाहिए।
राजेश कुमार ने क्या करें और क्या न करें को व्यावहारिक उदाहरणों के साथ समझाते हुए कहा कि बिना सुरक्षा उपकरण के नाव पर सवारी न करें, गहरे पानी में अकेले न उतरें और खतरे की स्थिति में तुरंत मदद के लिए शोर मचाएँ। साथ ही उन्होंने जीवनरक्षक जैकेट के महत्व और सामूहिक सहयोग की भूमिका पर भी बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के बाल संसद के सभी सदस्य एवं बाल प्रेरक मौजूद थे। बच्चों ने प्रशिक्षण को गंभीरता से सुना और आपातकालीन स्थिति में स्वयं को तथा दूसरों को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली।
विद्यालय परिवार ने इस पहल को बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया।