जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा व पर्यावरण समिति का मासिक बैठक आयोजित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के सुचारु क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश

Breaking news News बिहार

सहरसा

जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला गंगा समिति,पर्यावरण समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित तीन स्थलों पर स्ट्रीट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।जिस हेतु आवश्यक कारवाई प्रारम्भ कर दी गई है।बैठक में जैव चिकित्सीय अपशिष्ट निवारण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित अस्पतालों को तत्संबंधी प्रतिवेदन वन प्रमंडल कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिला समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को जिलांतर्गत संचालित प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के सुचारु संचालन हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।जिलांतर्गत तटबंध के अंदर उपयुक्त सरकारी भूमि को आम नागरिक के मनोरंजन हेतु पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है।इस संबंध में सक्षम प्राधिकार को शीघ्र अवगत कराया जाएगा।सभी कार्यपालक पदाधिकारी को एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध चेकिंग अभियान में तेजी लाने एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतनपल्ली,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।