
सीतामढ़ी । सैदपुर स्थित खादी भंडार में राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी अधिकार यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान महिला राजद की जिला अध्यक्ष इंद्राणी राय ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा आम जनता की आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम बनेगी। इस अवसर पर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने के लिए जिनके पास साधन नही हैं, वह सम्पर्क करें उन्हें साधन उपलब्ध कराया जाएगा।
श्रीमती इंद्राणी ने विश्वास जताया कि व्यापक जनसमर्थन और विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह यात्रा बड़ी सफलता प्राप्त करेगी। बैठक में संजीव कुमार छोटू, नवीन कुमार बैठा, विजय सिंह राठौड़ समेत अन्य मौजूद रहे।