- डीएम और एसपी ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
महाविरी झंडा के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले के संवेदनशील क्षेत्र ढाका थाना परिसर में
सिकरहना अनुमंडल एवं ढाका प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दि। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाए तथा जिन समुदायों के पास लाइसेंस नहीं है उनसे आवेदन पत्र प्राप्त कर उनको भी लाइसेंस देने की व्यवस्था बनाई जाए। यह भी निर्देश दिया कि जुलूस में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए आयोजक जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि यह त्यौहार विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न तिथियां को मनाया जाता है। जिसमें हिंदू समुदाय के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला जाता है। अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच अथवा दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो जाता है। जिसमें असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इस पर चौकसी रखी जाएं एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना स्तर पर सभी पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रहें, चौकस रहें, सचेत रहें, सतर्क रहें और लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आसूचना तंत्र को मजबूत करें एवं कहीं से भी सूचना प्राप्त होने पर उसका तक्षण समाधान करें एवं वरीय पदाधिकारी को तुरंत इस सूचना से अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी चिन्हित एवं संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे एवं आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। डीएम ने आह्वान किया कि सभी समुदायों के लोग एकमत होकर शांतिपूर्ण तरीके से महावीर झंडा के त्यौहार को मनायें । जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण इस पर्व को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग के लिए तत्पर है और हर जगह उपलब्ध है। मौके पर सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी (ढाका), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका, अंचल अधिकारी ढाका एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।