बिजली की अनियमितता से ग्रामीणों ने कार्यालय का किया घेराव,निर्बाध रूप से मिले बिजली

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारण गांव में विगत कुछ महीनों से बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है।इसके पीछे का मुख्य कारण गांव स्थित खराब पड़े ट्रांसफार्मर के बदले दूसरा खराब ट्रांसफार्मर लगाना बताया जा रहा है।बुधवार को जोगियामारण के दर्जनों ग्रामीण रजौली स्थित बिजली कार्यालय पहुंच कनीय अभियंता कार्यालय का घेराव किए।ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि बीते होली के बाद से ही गांव में बिजली की स्थिति अत्यधिक दयनीय है।उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग को दोषी बताया है।ग्रामीणों का कहना है कि होली के समय ही गांव स्थित एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था,जिसको बदलने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिया गया।ग्रामीणों द्वारा दिए आवेदन के आलोक में नया ट्रांसफार्मर के जगह पर रिपेयर करवाकर पुराने वाले ट्रांसफार्मर ही लगा दिया गया,जो बिना लोड के ही पुनः खराब हो गया।इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुनः नए ट्रांसफार्मर की मांग किया जाने लगा,तो मिस्त्री और अन्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मुंहमांगे रुपए भी चंदा करके दिया गया,किंतु नया ट्रांसफार्मर अबतक नहीं लगाया गया।इसी बीच बिजली विभाग के कर्मियों ने कहा कि अर्थिंग की कमी के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले रहा है,तो ग्रामीणों ने पुनः चंदा करके ट्रांसफार्मर के बगल में 40 फीट का बोरिंग करवाकर गड्ढा करवाया।गड्ढे होने के बाद फिर से विभाग ने एक पुराने ट्रांसफार्मर को लाया,किंतु वह भी लोड देने से पूर्व मात्र एक घंटे में ही जल गया।ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी तार जोड़ने,फ्यूज बनाने से लेकर अन्य कार्यों तक के लिए पैसा लेते हैं।यदि ग्रामीणों द्वारा पैसा नहीं दिया जाता है,तो बिजली कर्मी फोन तक उठाना बंद कर देते हैं।बिजली की कमी के कारण गांव के लोग 15 दिनों से अंधकार में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।वहीं नौनिहालों के पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है।साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा तो कर दी गई है,किंतु बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी :-

इस बाबत बिजली विभाग के कनीय अभियंता भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत मिली है।किंतु बिजली मिस्त्री अथवा अन्य कर्मियों द्वारा पैसे लेने को लेकर कोई शिकायत नहीं मिला है,आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि टीआरडब्लू से ट्रांसफार्मर विभाग को मिलता है और वही ट्रांसफार्मर क्षेत्र में लगाया जाता है।ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा।