बरामद की गई अवैध 5000 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को किया गया विनस्टीकरण।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, के द्वारा मद्य निषेध कार्यालय परिसर में 5000 लीटर से अधिक अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। यह कार्यवाही उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक की उपस्थिति में तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-सह–अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, जहानाबाद के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

विनष्टीकरण की गई कुल जब्त शराब की मात्रा 5047.68 लीटर थी, जिसमें से 3587.93 लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई थी, तथा 1459.75 लीटर शराब पुलिस विभाग द्वारा जब्त की गई थी।

कार्यवाही के दौरान पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए वीडियोग्राफी एवं दस्तावेजीकरण किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।इस बात की जानकारी उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने देते हुए बताया कि जिले में उत्पाद एवं मद्द निषेध एवं थाना द्वारा जप्त देशी एवं विदेशी शराब की विनस्टीकरण की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जहानाबाद जिले में अवैध मद्य कारोबार के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई गई है, और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।