
फुलवारी शरीफ. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के संगत पर इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालू चौधरी और छोटू चौहान को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से गांजा, देसी शराब और विदेशी शराब के टेट्रा पैक सहित भारी मात्रा में नशीला सामान बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने जानकारी दी कि गश्ती के दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से 18 पुड़िया गांजा, 14 पाउच देसी शराब, 8 टेट्रा पैक ब्रांड की शराब, 8 टेट्रा पैक आफ्टर डार्क, ब्लू वन पीस और ऑफिसर चॉइस ब्रांड की शराब कुल मात्रा 348 लीटर है.पुलिस अवर निरीक्षक तफसील अहमद सहायक अवर निरिक्षक़ अखिलेश कुमार शिव शंकर कुमार राम लखन कुमार ने नशे के कारोबारी को पकड़ा है.दोनों आरोपी लंबे समय से गांजा और देसी-विदेशी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और इनके संपर्क में जुड़े अन्य तस्करों की भी पहचान की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.