
फुलवारी शरीफ. पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में घर में आग लगाकर दो मासूम बच्चों अंजली और अंश की हत्या की घटना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कड़ा रुख अपनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जो 2 अगस्त 2025 को घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी हासिल की और न्याय का भरोसा दिलाया.

इस जांच दल का नेतृत्व प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने किया. पार्टी ने इसी कमेटी को कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर में रिया पासवान के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले की भी जांच का जिम्मा सौंपा है.

जांच दल में संजय पासवान, विष्णु पासवान, डॉ अजय कुमार, सिगांत ग्रुणाल उर्फ प्रिंस ग्रुणाल पासवान, शंकर शर्मा, सुरेश पासवान( प्रदेश महासचिव), दिलीप यादव, आदित्य पांडेय और लाल बाबू पासवान शामिल हैं.

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पार्टी सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी.