चंपारण की खबर:: बिजली की चपेट में आने से युवक ( हजाम) की मौत -घटनास्थल पर लोगों का उमड़ा भीड़, किया सड़क जाम

Breaking news News बिहार

तुरकौलिया, ओमप्रकाश मिश्र।

तुरकौलिया थानाक्षेत्र के रामपुर चारगांहा पंचायत स्थित पशुरामपुर सेमरा टोला गाँव में शनिवार को करीब 12 बजे दिन में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक तुरकौलिया बाजार में एक सैलून का प्रतिष्ठान खोला था। और इसी सैलून की कमाई से माता पिता सहित पुरे परिवार का पालन पोषण करता था। मृत युवक रविन्द्र ठाकुर का 21 वर्षीय पुत्र संजय ठाकुर उर्फ बब्लू बताया जाता है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा भाई था। बब्लू इतना मिलनसार था कि घटना की जानकारी पर उसे देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। मृतक के परिजनों का कहना है कि बिजली का तार टुटकर घर के बगल में गिरा हुआ था। जिसके चपेट में आने से बब्लू का मौत हुआ है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन से आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आगे का कारवाई किया जाएगा।