
सहरसा
मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण निर्वाचक सूची प्रारूप का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस अभियान में डोर टू डोर संपर्क किया गया है।इसमे स्वयं भी जगह जगह जाकर लोगों को जागरूक किया है।वही प्रशासनिक अधिकारी से लेकर बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर हर मतदाता का पुनरीक्षण किया गया।
इस सूची के प्रकाशन बाद सहरसा जिला के चारों विधानसभा मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या – 1391674 थी जो विशेष गहन पुनरीक्षण बाद पहली ही फेज में बी एल ओ द्वारा सिर्फ गणन फार्म भरके जमा करने बाद 131596 मतदाताओं का गणन फार्म भरके जमा नहीं हुआ यानी लगभग 9.5 प्रतिशत मतदाताओं का सहरसा जिले में गणन फार्म जमा नहीं हो सका।

सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी विधानसभा में क्रमशः 10.71%, 6.84%, 9.40% एवं 11.40% मतदाताओं का गणन फार्म भी जमा नहीं हो सका। सम्पूर्ण जिले में पुराने बुथ की संख्या 1390 थी जो अब बढ़कर नये में बूथों की संख्या 1566 के आधार पर प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या क्रमशः 1001 एवं 888 में से प्रति बूथ क्रमशः 95 एवं 84 मतदाताओं का गणन फार्म जमा नहीं हो सका। सहरसा जिला प्रशासन और गहन पुनरीक्षण कार्य में संलग्न पदाधिकारियों का कहना है कि ये मतदाता जो फार्म जमा नहीं किया वो या तो मरे हुए मतदाता है या स्थायी रूप से बाहर है या एक मतदाता का नाम दुसरे तीसरे स्थान पर भी अंकित है।उन्होंने बताया कि वैसे छूटे वैध मतदाताओं के लिए एक सितम्बर तक आगामी समय दिया गया है।अंतिम मतदाता पुनरीक्षण सूची प्रकाशन तिथि तत्पश्चात निर्धारित किया गया है।