
– रक्सौल में व्यापारी और यात्रियों को मिलेगा इस आदेश का लाभ
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। सीमा बैरियर अब सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। पहले यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलता था। 14 जनवरी से लागू इस नए नियम से दोनों देशों के नागरिकों को फायदा होगा।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ की पहल और भारतीय महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से यह बदलाव संभव हुआ है। रक्सौल स्थित लैंड कस्टम स्टेशन के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार ने बताया कि कार्यालय आदेश जारी कर इसे लागू कर दिया गया है। इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को होगा। पटना से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली से आने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के यात्रियों को अब बॉर्डर बंद होने की चिंता नहीं होगी। पहले ट्रेन के लेट होने या वाहन खराब होने पर यात्रियों को पूरी रात बॉर्डर पर रुकना पड़ता था।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल ने बताया कि नेपाल कस्टम ने पहले ही अपना समय बढ़ा दिया था। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय और कस्टम विभाग के सामने रखा। जिसके बाद भारत ने भी समय बढ़ाने का निर्णय लिया। यह बदलाव न सिर्फ आम यात्रियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और व्यापारियों को भी राहत देगा। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।