
समस्तीपुर
वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिन्हा और विभाग अध्यक्ष डॉक्टर श्री विद्या के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने स्टूडेंट की तारीफ करते हुए कहा कि बाघ के बिना जंगल का कोई अस्तित्व नहीं है । हम सबको मिलकर जंगल व जंगल में रहने वाले बाघ समेत सभी वन्यजीवों को बचाना है । डॉ श्रीविद्या ने संबोधित करते हुए कहा कि जंगल व बाघ हैं तो मनुष्य का जीवन है ।

अगर जंगल और जंगली जीव नहीं रहे तो मानव जीवन भी समाप्त हो जाएगा । इस लिए हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए । प्राकृतिक द्वारा वरदान के रूप में मिली जंगल को नष्ट कर देने से जंगली जानवरों सहित बाघों के जीवन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है ।

इस अवसर पर विभाग की छात्राओं ने पोस्टर, पेंटिंग, भाषण और कविता के द्वारा टाइगर के संरचना के बारे में अपने विचार रखे। जंतु विज्ञान विभाग की छात्राएं श्रुति भारती, निशु कुमारी, अनुराधाकुमारी, मनीषा कुमारी,ने पोस्टर के द्वार टाइगर के सरचन की बात कही। बॉबी कुमारी,कनिष्का कुमारी, राज कशिश, आयुषीसिंह, पुष्पाकुमारी, कोमल किरण ने अपना भाषण, रश्मि कुमारी और रूपाकुमारी ने कविता सुनायी।
मौके पर प्रोफेसर आभा, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉक्टर अरूण कुमार कर्ण , डॉक्टर सोनी सलोनी, डॉक्टर प्रोफेसर फराहत जबीन आदि मौजूद थी।