
रजौली
प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना गांव में दो विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरहेना उर्दू एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरहेना एक ही भवन में संचालित किया जा रहा है।इससे छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त भवन में मात्र 10 कमरे हैं,जिनमें एक कमरे को पर्दे और आलमीरा की मदद से दो भागों में बांट दिया गया,इसमें एक तरफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरहेना के प्रधानाध्यापक चंदेश्वर का कार्यालय है और दूसरी तरफ उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी का कार्यालय है।वहीं दूसरे कमरे में 20 शिक्षकगण बैठने के लिए इस्तेमाल करते हैं और तीसरा कमरा प्रयोगशाला के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।अब विद्यालय भवन में बचे शेष 7 कमरों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के 815 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।इस व्यवस्था से शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के 307 छात्र-छात्राओं के लिए पांच कमरे आवंटित हैं,जिसमें विद्यालय में नियुक्त 7 शिक्षकों की मदद से पढ़ाया जा रहा है।वहीं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 508 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र दो कमरे आवंटित हैं,जिसमें विद्यालय में नियुक्त 13 शिक्षकों की मदद से पढ़ाया जा रहा है।उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को 11 वीं और 12 वीं के कला व विज्ञान संकाय के बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।वहीं विद्यालय में हिंदी और उर्दू पढ़ाने के लिए भी शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दिया जा सकता है।ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से एक ही भवन में दो विद्यालयों का संचालन बहुत मुश्किल से हो रहा है।शिक्षकों की तैनाती तो की गई है,किंतु बैठकर पढ़ाने के लिए कमरों की ही व्यवस्था नहीं है।इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षा विभाग द्वारा दोनों विद्यालय के भवनों को अलग-अलग करना होगा,तभी मुरहेना गांव के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो पाएगा।
क्या कहते हैं पदाधिकारी :-
इस बाबत प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से प्रखंड के विद्यालयों के बारे में रिपोर्ट की मांग की गई है।रिपोर्ट में जर्जर भवनों समेत एक ही भवन में दो विद्यालयों के संचालन का भी रिपोर्ट भेजा जा रहा है।साथ ही आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा जल्द ही एक भवन में संचालित दो विद्यालयों को अलग-अलग भवनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।