बलिया के शिक्षक को प्रधान शिक्षक बनने पर दी गई भावभीनी विदाई

Breaking news News बिहार

रजौली

प्रखंड क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया के शिक्षक अशोक कुमार के बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक बनने पर बुधवार को उनकी विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद ने किया।वहीं मंच संचालक के रूप में शिक्षक राशिद इकबाल भी मौजूद रहे।सभी छात्र-छात्राओं ने समारोह में विद्यालय में भावभीनी विदाई दिया।वहीं बच्चों के अभिभावकगण और शिक्षक सभी मर्माहत थे,परन्तु सभी उनके प्रोन्नत्ति से खुश भी थे।सभी छात्राओं ने फूल-माला,बुके,अंग-वस्त्र,डायरी,कलम आदि देकर सम्मानित किया एवं उत्साह बढ़या।विद्यालय के विशिस्ट शिक्षक सह शिक्षक नेता अजित कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है,उनके प्रोन्नत्ति से विद्यालय को अपूर्णीय क्षति है,जिसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता।इस मौके पर शिक्षाविद मध्य विद्यालय सोहदा के प्रधानाध्यापक सह समन्वयक लालजीत कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौथा के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार,भौर से संतोष कुमार,बौद्दिखुर्द से रितेश कुमार,चंदन कुमार,राकेश सिंह,राजीव कुमार,सोमनाथ,कुलदीप कुमार,सुधीर दास, आजाद सर,रीना रंजन,चन्द्र भूषण,नीरज यादव,सर्यूल आलम,अभिमन्यु उपाध्याय,नीतिश पांडेय,गंगो यादव,सुनील कुमार,आशीष कुमार,अनुपमा उपाध्याय,संजू देवी,निवेदिता,रौशन कुमार एवं रसोइया तारा देवी,गुड़िया देवी,सौरउँ खातून,किरण देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।