
दरभंगा:- जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से अंतिम सोमवारी मेला एवं बाबा कुशेश्वरस्थान मन्दिर का सौंदर्यकरण एवं विकास कार्य के लिए भौतिक निरीक्षण किया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दरभंगा जिला वासियों की सुख और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना किए।उल्लेखनीय है कि 44.03 करोड़ रूपये की लागत से बाबा कुशेश्वरस्थान मन्दिर का सौंदर्यकरण एवं विकासकिया जाएगा।जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के संबंधित पदाधिकारी को आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना,स्नान,धर्मशाला,शादी मंडप एवं पार्किंग आदि विकास कार्य का तेजी से कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कुशेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए फिलहाल पंपिंग सेट लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने नये धर्मशाला के निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल को दिया।जिलाधिकारी ने अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में अवस्थित तालाब के चारों ओर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया, साथ ही तीन अतिरिक्त कंट्रोल रूम का गठन करने को कहा। अंतिम सोमवारी को लगने वाले भीड़ के मदे नजर उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया।उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल को मन्दिर के दोनों तरफ बैरीकेडिंग एवं माइकिंग कराने को भी कहा। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दो दिनों के अंदर अंतिम सोमवारी को लेकर अविलंब कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल, गोपाल पासवान अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।